आकाश चोपड़ा : टीम इंडिया का वह शांत ओपनर जिसकी 'आवाज' ही उसकी पहचान बन गई
नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। 2000 के दशक से आज के क्रिकेट की तुलना की जाए तो यह काफी बदल चुका है। टी20 प्रारूप क्रिकेट पर राज कर रहा है। वनडे थोड़ा नीरस लगने लगा है और टेस्ट मैचों का अंदाज बहुत तेजी से बदल रहा है। खेल हो या खिलाड़ी, वक्त की जरूरत के हिसाब से ढलने के बाद ही समय के साथ खुद को प्रासंगिक बनाए रखते हैं। आकाश चोपड़ा ऐसी ही एक शख्सियत हैं जिन्होंने एक शांत, शर्मीले दाए हाथ के ओपनर से शानदार कॉमेंटेटर, तेज-तर्रार स्पीकर, क्रिकेट विश्लेषक और यू-ट्यूबर तक का सफर तय किया है। आकाश की मौजूदा सफलता की स्थिति यह है कि गूगल पर 'आकाश चोपड़ा' टाइप करते हुए सर्च बार में उनके नाम के सामने 'क्रिकेट कमेंटेटर और यूट्यूबर' लिखा आता है।