इयान चैपल ने टेस्ट क्रिकेट में खेल की धीमी गति पर नाराजगी जताई
सिडनी, 14 जनवरी (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने टेस्ट क्रिकेट में खेल की हालिया धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि खेल के इस पहलू पर अभी तक ध्यान क्यों नहीं दिया गया है, जबकि लंबे प्रारूप में खेल पांच की जगह चार दिन का खेलने को लेकर चर्चा चल रही है।