12 सितंबर : जब मिहिर सेन ने डार्डेनेल्स स्ट्रेट को तैरकर पार किया, भारतीय महिला टीम ने शतरंज में अमेरिका को हराया
नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। नीले पानी के भीतर, जहां सपने गहराई में उतरते हैं और इच्छाशक्ति लहरों से भी मजबूत होती है, वहां लंबी दूरी के तैराक अपनी कहानी लिखते हैं। डायना न्याड ने 64 साल की उम्र में ऐसी कहानी लिखी थी और भारत के मिहिर सेन ने 12 सितंबर 1966 को कुछ ऐसी ही उपलब्धि हासिल की थी। ये एथलीट केवल तैराकी नहीं करते; वे विशाल समुद्रों को पार करते हैं, और मानवीय क्षमता की सीमाओं को चुनौती देते हैं।