पोटापोवा के रिटायर होने के बाद रिबाकिना सेमीफाइनल में
ब्रिस्बेन, 5 जनवरी (आईएएनएस) कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना शुक्रवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में पहुंच गईं, जब उनकी रूसी प्रतिद्वंद्वी अनस्तासिया पोटापोवा चोट के कारण बीच में ही रिटायर हो गईं।