भारत के पद्मनाभन, कुट्टी अंडर19 पुरुष विश्व कप के मैच अधिकारियों में शामिल
नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस) अंपायर के.एन.ए. पद्मनाभन और मैच रेफरी नारायणन कुट्टी 19 जनवरी से 11 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2024 अंडर19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए पुष्टि किए गए मैच अधिकारियों में शामिल हैं।