बर्थडे स्पेशल: विकेट के पीछे शानदार किरण मोरे, बल्ले के साथ तूफानी लांस क्लूजनर
नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। किरण मोरे का कद छोटा था लेकिन वह भारत के उन विकेटकीपरों में से थे जिन्होंने हमेशा चुनौती का मजा लिया। मोरे की जुझारू प्रवृत्ति ही उन्हें सबसे अलग बनाती है।