'बेदाग' रहा उसैन बोल्ट का पूरा करियर, चीते जैसी रफ्तार देख हर कोई रह जाता था दंग
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। 100 मीटर की दौड़ हमेशा से ही ट्रैक और फील्ड में स्पीड और एथलेटिक स्किल का निर्णायक परीक्षण रही है। 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड रखने वाले तेज-तर्रार एथलीट को 'दुनिया के सबसे तेज व्यक्ति' के रूप में पहचाने जाने का सम्मान मिलता है। वर्तमान में 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड 2009 से कायम है, जब जमैका के सुपरस्टार उसैन बोल्ट ने बर्लिन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 9.58 सेकंड के समय में यह दौड़ लगाकर इतिहास रचा था।