शोएब मलिक शुक्रवार को फॉर्च्यून बिशला टीम में फिर से शामिल होंगे: रिपोर्ट
ढाका, 31 जनवरी (आईएएनएस)। शोएब मलिक शुक्रवार को फॉर्च्यून बारिशाल टीम में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं, जो मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में पिछले हफ्ते अचानक प्रस्थान के बाद उनकी वापसी है।