एशिया कप के लिए 26 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, शीर्ष सितारे उपलब्ध
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस) सीनियर पुरुष टीम द्वारा घोषित एएफसी एशिया कप 2023 के लिए भारत की 26 सदस्यीय टीम में गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगन, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, लालियानजुआला चांगटे और सुनील छेत्री जैसे शीर्ष सितारे शामिल हैं जिसकी घोषणा मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने शनिवार को की। एएफसी एशिया कप 2023 कतर में 12 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें महाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ 24 टीमें पांच मेजबान शहरों में नौ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करेंगी।