बर्थडे स्पेशल : फिरोज पालिया और प्रज्ञान ओझा, जिनका पहला और अंतिम टेस्ट मैच ऐतिहासिक था
नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाला बाएं हाथ का स्पिनर। एक ऐसी उपलब्धि जिसके बाद उसके करियर पर ब्रेक लग गया था। जिसका करियर मात्र 113 विकेट के साथ समाप्त हो गया था। अनिल कुंबले के करियर की संध्या और रविचंद्रन अश्विन व रवींद्र जडेजा के करियर के उदय के बीच जगह बनाने वाले यह स्पिनर थे प्रज्ञान ओझा, जिनके साथ दुर्भाग्य भी जुड़ा हुआ है और वक्त की निर्ममता भी।