जॉयदीप करमाकर के बेटे एड्रियन ने खिताब का बचाव कर शूटिंग के प्रति अपने प्यार को फिर से जिंदा किया
चेन्नई, 26 जनवरी ( आईएएनएस) एड्रियन करमाकर को न सिर्फ शूटिंग पसंद है बल्कि वह शूटिंग के बारे में बात करना भी पसंद करते हैं। वह कहते हैं, ''मैं इसके बारे में लगातार बातें कर सकता हूं।” इसी जुनून के दम पर उन्होंने चेन्नई में जारी छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 मीटर 3 पोजीशन स्पर्धा में अपने स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया।