भारोत्तोलक ज्योशना ने ओडिशा के सुदूर गांव में गरीबी से उबरकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
चेन्नई, 27 जनवरी (आईएएनएस) कुछ महीने पहले राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक के रवि कुमार को सुबह 11 बजे के आसपास ज्योशना सबर के गांव पहुंचना था। लेकिन तब शाम हो चुकी थी और वह अभी भी आंध्र सीमा के पास ओडिशा के इस पहाड़ी, जंगली इलाके में अपना रास्ता नहीं ढूंढ पाया था। सड़क बिल्कुल भी चलने योग्य नहीं थी।