एडिलेड, 6 जनवरी (आईएएनएस)। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मंगलवार को एडिलेड ओवल में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 25वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ 6 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत खराब रही। इस टीम ने 1.4 ओवरों में महज 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से जेसन सांघा ने मैकेंजी हार्वे के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की।
जेसन सांघा 23 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैकेंजी ने 34 गेंदों में 6 चौकों के साथ 38 रन जुटाए। इनके अलावा, लियाम स्कॉट ने 32 गेंदों में 7 चौकों के साथ नाबाद 49 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम से वेस अगर ने 16 रन देकर 3 विकेट निकाले, जबकि नाथन मैकएंड्रु ने 2 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में सिडनी थंडर्स 20 ओवरों के खेल तक 7 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। इस टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। मैथ्यू गिल्क्स ने डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 58 गेंदों में 73 रन की पारी खेली।
मैथ्यू गिल्क्स ने 33 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 43 रन बनाए, जिसके बाद वॉर्नर ने निक मैडिनसन के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 121 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
मैडिनसन 14 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद वॉर्नर ने 51 गेंदों में 1 छक्के और 7 चौकों के साथ नाबाद 67 रन बनाते हुए टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन मुकाबला नहीं जीत सके।
विपक्षी खेमे से जेमी ओवरटन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि लॉयड पोप ने 2 विकेट निकाले। हसन अली को 1 विकेट हाथ लगा।
एडिलेड स्ट्राइकर्स 6 में से 3 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है, जबकि 7 में से 6 मुकाबले गंवाकर सिडनी थंडर्स सबसे निचले यानी आठवें स्थान पर है।
--आईएएनएस
आरएसजी