बीबीएल: जोएल पेरिस का ऑलराउंडर प्रदर्शन, स्कॉर्चर्स ने स्ट्राइकर्स को 33 रन से हराया

बीबीएल: जोएल पेरिस का ऑलराउंडर प्रदर्शन, स्कॉर्चर्स ने स्ट्राइकर्स को 33 रन से हराया

पर्थ, 4 जनवरी (आईएएनएस)। पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 23वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 33 रन से जीत दर्ज की। जोएल पेरिस को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने 14 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 20 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा, 2.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन देकर 2 विकेट निकाले। इस जीत के साथ स्कॉर्चर्स ने दूसरे पायदान पर अपना कब्जा कर लिया है।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस सीजन में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीते। दूसरी ओर, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 5 में से 3 मुकाबले गंवाए हैं। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है।

पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए।

इस टीम को मिचेल मार्श और सैम फैनिंग की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 9.1 ओवर में 72 रन की साझेदारी की। मार्श 33 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सैम फैनिंग ने 24 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।

शानदार शुरुआत के बाद टीम ने 87 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से छोटी-छोटी साझेदारियों के साथ यह टीम बमुश्किल 150 का आंकड़ा छू सकी। इस बीच कप्तान एश्टन टर्नर ने 14 गेंदों में 28 रन बनाए। विपक्षी खेमे से लॉयड पोप ने 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि तबरेज शम्सी ने 3 विकेट अपने नाम किए।

इसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम महज 18.1 ओवरों में सिमट गई। इस टीम को पहले ही ओवर में क्रिस लिन (1) के रूप में बड़ा झटका लगा। उस समय तक टीम सिर्फ 3 ही रन बना सकी थी।

इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने मैकेंजी हार्वे के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 45 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 48 के स्कोर पर स्ट्राइकर्स ने तीन विकेट खो दिए।

मैकेंजी हार्वे ने लियाम स्कॉट के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। लियाम 28 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हार्वे ने 11 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

विपक्षी खेमे से जोएल पेरिस ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान एश्टन टर्नर और आरोन हार्डी ने 2-2 विकेट निकाले।

--आईएएनएस

आरएसजी