पीएम मोदी ने श्रीलंकाई क्रिकेट दिग्गजों से की खास बातचीत, जयसूर्या ने बताया शानदार अनुभव
कोलंबो, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कोलंबो दौरे के दौरान श्रीलंका के 1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों से एक विशेष संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई क्रिकेट दिग्गजों के साथ बातचीत की, जिसमें सनथ जयसूर्या, चमिंडा वास, अरविंद डी सिल्वा, मार्वन अटापट्टू, रविंद्र पुष्पकुमारा, उपुल चंदाना, कुमार धर्मसेना और रोमेश कालूवितराना शामिल थे।