सिर्फ चार बल्लेबाज, जिनके नाम एडिलेड में 1 से ज्यादा वनडे शतक
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 अक्टूबर को एडिलेड में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम जीत दर्ज करने उतरेगी। इस मैदान पर वनडे फॉर्मेट में सिर्फ चार बल्लेबाजों के नाम एक से ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें विराट कोहली भी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने एडिलेड में 2-2 शतक लगाए हैं।