'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट' में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। शर्मा के अलावा स्क्वैश खेल की डबल मेडल विनर अनाहत सिंह, स्क्वैश खेल के गोल्ड मेडलिस्ट रमित टंडन एवं स्क्वैश खेल के कोच शामिल थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और साइकिलिंग को प्रोत्साहित करना था।