भारत को एशिया कप जिताने वाले कप्तान, अजहरुद्दीन, धोनी और रोहित ने दो बार जीते खिताब
नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। एशिया कप की शुरुआत 1984 में एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से की गई थी। अब तक इस टूर्नामेंट के 16 एडिशन खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम 8 बार विजेता रहते हुए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।