विवादों की 'रिंग' के सुल्तान : 20 साल में हैवीवेट चैंपियन, नॉकआउट पंच में माहिर
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। बॉक्सिंग की रिंग के बेताज बादशाह। एक मिनट के अंदर विरोधी को परास्त करने में माहिर और कई ऐसी विवादित घटनाएं, जिसने माइक टायसन को प्रसिद्धि तो दी, विरोध का सामना भी करना पड़ा। बात उस शख्स की जिसे आज भी दुनियाभर के बॉक्सर 'गुरु' मानते हैं।