आईपीएल नीलामी: इन टॉप-5 तेज गेंदबाजों पर रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 का ऑक्शन नजदीक आने के साथ इस मेगा इवेंट को लेकर रोमांच और बढ़ गया है। रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कई ऐसे बड़े नाम है जो इस बार ऑक्शन की लाइमलाइट होंगे। दिग्गज बल्लेबाज और स्टार ऑलराउंडर के साथ कई धाकड़ तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी की रडार पर होंगे। इस बार शमी, स्टार्क, रबाडा, जेम्स एंडरसन और अर्शदीप सिंह समेत कई रफ्तार के 'सुल्तान' ऑक्शन में बिकेंगे।