साल 2024 में टीम इंडिया का शानदार टी20 प्रदर्शन, बांग्लादेश के खिलाफ बचे दो मैच जीतकर रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता है। इसके साथ ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का दमदार खेल लगातार जारी है। साल 2024 में भारत केवल एक टी20 मैच ही हारा है। इससे टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में शानदार फॉर्म का पता चलता है।