बिलियर्ड्स लीजेंड गीत सेठी : जिनको 32 साल पहले 3 अक्टूबर को मिली थी नई पहचान दिलाने वाली जीत
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में क्रिकेट के अलावा किसी खेल को अपनी पहचान बनानी है तो उसके लिए आसाधारण उपलब्धि हासिल करनी होगी। अगर गैर क्रिकेटर को एक बड़ी पहचान बनानी है तो उसको नई ऊंचाइयों से गुजरना होगा। रेसलिंग, हॉकी, टेनिस, बैडमिंटन, शूटिंग जैसे खेल अपना एक मुकाम बना रहे हैं। खेलों की लोकप्रियता की इस भीड़ में बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे शांत खेल पर्दे के थोड़ा पीछे चले जाते हैं। लेकिन असल कहानियां इन पर्दों के पीछे ही लिखी जाती हैं। 3 अक्टूबर, 1992 को अपने करियर की सबसे 'खुशनुमा' उपलब्धि को छूने वाले गीत सेठी की भी एक ऐसी कहानी है।