स्क्वैश: अंग्रेजों के खेल में बढ़ता भारत का दबदबा
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 9 से 14 दिसंबर तक स्क्वैश विश्व कप का आयोजन होना है। स्क्वैश वैश्विक स्तर पर एक लोकप्रिय खेल हैं और भारत में भी इसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। लगातार दूसरी बार चेन्नई में स्क्वैश विश्व कप का आयोजन देश में इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता का ही प्रमाण है।