जन्मदिन विशेष : सनथ जयसूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी ने क्रिकेट को दिया नया अंदाज
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। पहला टी20 विश्व कप 2007 में खेला गया था। इस फॉर्मेट को बड़ी लोकप्रियता प्राप्त हुई है और इस वजह से वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। इसकी वजह टी20 में बल्लेबाजों की धुआंधार और विस्फोटक बल्लेबाजी है। क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने साबित किया है कि टी20 में कुछ भी असंभव नहीं है। लेकिन, एक ऐसा भी बल्लेबाज है, जिसने 1996 विश्व कप से ही ऐसी बल्लेबाजी शुरू की थी, जैसी अब टी20 फॉर्मेट में की जा रही है। नाम है सनथ जयसूर्या।