माधव मंत्री बर्थडे : भारतीय क्रिकेट के 'सख्त मास्टर' जो सुनील गावस्कर के अंकल थे
नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। भले ही उन्होंने केवल चार टेस्ट मैच विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेले। टेस्ट में कभी शतक नहीं लगाया। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर बहुत छोटा था। 1951 से 1955 के बीच उनके आंकड़े भी साधारण रहे। लेकिन कुछ खिलाड़ी अपने आंकड़ों से बहुत बड़े होते हैं। भारत के ऐसे ही एक क्रिकेटर थे माधव मंत्री जो एक ओपनिंग बल्लेबाज और विकेटकीपर थे। लीजेंडरी सुनील गावस्कर उनके भतीजे हैं। माधव कृष्णजी मंत्री का जन्म 1 सितंबर को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था।