7 अगस्त और 9 बार विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन गीत सेठी के बीच है खास कनेक्शन
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में बिलियर्ड्स ऐसा खेल है जो बहुत कम ही चर्चा में रहता है लेकिन जब भी इस खेल का जिक्र होता है, तो गीत सेठी का नाम सामने आता है। इस शख्सियत ने इस खेल में भारत को खूब सफलता दिलाई और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।