टी20 सीरीज: पाकिस्तान के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में दूसरा टी20 मैच आयोजित होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार तीन अगस्त की सुबह साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम सीरीज का अपना पहला मैच गंवा चुकी है। शृंखला में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।