चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनलिस्ट और रणजी ट्रॉफी विजेता : इनामी राशि में चौंकाने वाली समानता
नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। क्रिकेट के मैदान पर रोमांच और प्रतिस्पर्धा के जादू के साथ उस प्रतियोगिता में इनाम की राशि भी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए चर्चा का विषय बनती है। इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज का समापन हो गया है, तो दूसरी तरफ भारत के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का भी समापन विदर्भ की जीत के साथ हो चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी का विजेता और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनलिस्ट लगभग एक समान इनामी राशि घर ले जाते हैं? यह रोचक तथ्य क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर सकता है।