'यात्रा मन को व्यापक बनाती है,' उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के संदेश पर दी प्रतिक्रिया
श्रीनगर/नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी गुजरात यात्रा के दौरान 'साबरमती रिवरफ्रंट' और 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जैसे प्रमुख स्थलों की प्रशंसा करते नहीं थके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उमर अब्दुल्ला की 'कश्मीर टू केवड़िया' यात्रा पर खुशी जताई। फिलहाल, इस पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है।