बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद, सीएम विष्णुदेव साय बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
बीजापुर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने की है। हालांकि, इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो जख्मी भी हुए हैं।