नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जहरीली हवा के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है। इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से माफी मांगते हुए साफ कहा कि किसी भी सरकार के लिए सिर्फ नौ या दस महीनों में प्रदूषण को पूरी तरह खत्म करना नामुमकिन है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वे दिल्ली की जनता से दिल से माफी मांगना चाहते हैं, लेकिन साथ ही यह भी सच्चाई है कि प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या को खत्म करने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से दिल्ली जिस प्रदूषण की बीमारी से जूझ रही है, वह अचानक ठीक नहीं हो सकती। इसके बावजूद उनकी सरकार लगातार हर दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को सुधारने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण पर जोर देते हुए कहा कि सभी पंप मालिकों को निर्देश दिया गया है कि 18 दिसंबर से वैध प्रदूषण सर्टिफिकेट दिखाए बिना गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल और सीएनजी नहीं डालें।
मंत्री ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार ने हर महीने औसतन बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हम रोजाना हालात सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और इसी तरह अगर लगातार काम चलता रहा, तभी दिल्ली को साफ हवा मिल सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण की समस्या पिछले कई सालों की आम आदमी पार्टी और उससे पहले की कांग्रेस सरकारों की देन है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज ये नेता मास्क लगाकर बयान दे रहे हैं, लेकिन पिछले साल जब प्रदूषण इससे भी ज्यादा था, तब वे कहां थे? मंत्री ने कहा कि उस समय न तो राहुल गांधी दिखाई दिए और न ही प्रियंका गांधी। आज अचानक प्रदूषण की चिंता दिखाना सिर्फ राजनीति है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण है और यह बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। यह बीमारी मौजूदा सरकार ने नहीं दी है, बल्कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों का नतीजा है। मौजूदा सरकार खुद को एक डॉक्टर की तरह मानती है, जो रोज इस बीमारी का इलाज कर रही है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ रोजाना कार्रवाई की जा रही है और धीरे-धीरे हालात सुधरेंगे। उन्होंने दिल्ली की जनता से भरोसा बनाए रखने की अपील की और कहा कि साफ हवा का सपना तभी पूरा होगा जब लगातार मेहनत की जाए।
--आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम