डीएफआई प्रेसिडेंट ने उठाया राहुल गांधी के वीडियो पर सवाल, बताया 2021 में ही केंद्र सरकार ने पहचान ली थी ड्रोन की अहमियत
नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने ड्रोन के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि ड्रोन आज के समय में युद्ध की परिभाषा को बदल चुका है लेकिन पीएम मोदी को इसके बारे में जानकारी नहीं है। राहुल गांधी ने कहा था कि भारत के प्रतिद्वंदी देश ड्रोन तकनीक के मामले में हमसे कहीं आगे निकल चुके हैं, लेकिन भारत में इस मामले में कोई विकास नहीं हो रहा है। राहुल गांधी के इस वीडियो पर ड्रोन फेडरेशन इंडिया (डीएफआई) के प्रेसिडेंट स्मित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया की है।