राहुल गांधी चुनाव आयोग के नोटिस से नहीं डरते : आनंद दुबे
मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस भेजने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नोटिस से नहीं डरते हैं, भले ही चुनाव आयोग से सौ नोटिस ही क्यों न भेजे जाएं।