देश में इस समय राम की लहर है, जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं : देवकीनंदन ठाकुर (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। भागवत कथा वक्ता, जाने-माने कथा वाचक, आध्यात्मिक नेता, धर्मरत्न एवं पीस एंबेसडर के तौर पर मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित देवकी नंदन ठाकुर ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में बहुत से मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस देश में इस समय केवल और केवल राम की लहर चल रही है।