समकक्ष देशों की तुलना में तेजी से बढ़ रही भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में रहे जीडीपी के आधार पर भारत बड़ी छलांग लगाते हुए दुनिया की पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं के दायरे से आगे निकल गया। इसके अलावा, आईएमएफ डेटा पर आधारित विशेषज्ञों के एक विश्लेषण से पता चलता है कि अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में देश का तुलनात्मक प्रदर्शन भी बेहतर हो गया है, जो पहले नहीं था।