बजट में टैक्स के छूट का वाराणसी के अध्यापकों ने किया स्वागत, मध्यमवर्ग के लिए बताया फायदेमंद
नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट में मध्यम वर्ग के करदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें 12 लाख रुपये तक के आय वालों को आयकर से छूट दिया गया है। वाराणसी के सरकारी अध्यापकों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।