मप्र में भाजपा की बाजी पलटने की अनकही कहानी
भोपाल, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी सफलता ने विरोधी ही नहीं भाजपा के नेताओं को भी चैंका दिया है। इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद तो भाजपा के नेता भी नहीं कर रहे थे। इस सफलता की रोचक कहानी के किरदार बूथ, यूथ, समन्वय और एकजुटता रही, जिससे अधिकांश लोग अनजान हैं।