ममता बनर्जी के पापों का घड़ा भर चुका है, बंगाल से टीएमसी सरकार जाने वाली है : दिलीप जायसवाल
पटना, 27 जून (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए एक विशेष अभियान चला रहा है। इसका मकसद वोटर लिस्ट से गलत नामों को हटाना है। हालांकि, कांग्रेस और टीएमसी चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध कर रही हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस फैसले का स्वागत किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह पारदर्शिता के लिए उठाया गया कदम है।