जम्मू-कश्मीर : डोडा में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत घरों की छतों पर लगाए जा रहे सोलर पैनल
डोडा, 7 मार्च (आईएएनएस)। लोगों को बिजली के भारी बिलों से छुटकारा दिलाने के साथ मुफ्त बिजली की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की गई थी। इस योजना के तहत घरों की छत पर आवश्यकता अनुसार सोलर पैनल लगवाना होता है, जिसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है। इससे बिजली बिल में कमी आने के साथ लोगों के लिए आय का साधन भी बनता है।