‘विकास की गंगा बह रही है’, पीएम मोदी के आगमन से पहले बोले लोग

‘विकास की गंगा बह रही है’ पीएम मोदी के आगमन से पहले बोले लोग

बेगूसराय, 21 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह औंटा और मिथिला के प्रवेश द्वार सिमरिया धाम (बेगूसराय) के बीच नवनिर्मित सिक्स-लेन पुल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार में तमाम मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम बनाने वाले इस नए महासेतु के निर्माण से बिहार में यातायात सुगमता एवं विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। इस पुल के निर्माण से बेगूसराय से पटना आने-जाने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। घंटों का सफर चंद मिनटों में पूरा हो जाएगा।

इस पुल के उद्घाटन को लेकर आईएएनएस ने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की।

चंदन कुमार ने कहा कि पीएम मोदी जब भी आते हैं, बिहार के लोगों के लिए ढेर सारी सौगात लाते हैं। इस पुल के उद्घाटन से जनता को काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि पहले एक पुल के रहने से काफी समस्या होती थी। जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। 10 मिनट का रास्ता पार करने में दो घंटे का समय लगता था। अब हम डेढ़ घंटे में पटना पहुंच जाते हैं। इस क्षेत्र के लिए यह पुल विकास की नई गाथा लिख रहा है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है।

नीलेश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छा हो रहा है, अब यात्रा सुगम होगी। एक घंटे का सफर 10 मिनट में पूरा हो रहा है। पटना जाने में तीन से चार घंटे लगते थे, अब डेढ घंटे लग रहे हैं। यह पीएम मोदी की ओर से बिहार के लोगों के लिए सौगात है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सड़क, बिजली, पानी के लिए काफी काम किया है। पूर्व की सरकारों से तुलना की जाए तो जमीन-आकाश का अंतर है। नीतीश कुमार की सरकार में अपराध कम हुआ है। जनता नीतीश सरकार से काफी खुश है।

बेगूसराय के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि इस पुल के शुरू होने से यात्रा काफी सरल हो गई है। अब जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है। पहले एक पुल के कारण जाम की समस्या रहती थी, जिससे पटना जाने में 2 से 3 घंटे का समय लगता था। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम