राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर भाजपा ने विपक्षी दलों पर किया कटाक्ष
नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक विपक्षी दलों में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अपने-अपने पार्टी नेतृत्व द्वारा राम मंदिर जाने तक से रोके जाने पर नाराज विधायकों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनकर मतदान किया है।