नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे गौरव, उत्साह और भव्यता के साथ मनाया, जिसमें देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, तेजी से बढ़ती आर्थिक प्रगति और मजबूत रक्षा क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड की थीम “वंदे मातरम के 150 साल” रही, जिसने राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया।
कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल की गई आधुनिक मिसाइलें, लड़ाकू विमान और अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन किया गया, जिसने भारत की सैन्य शक्ति और आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं को दुनिया के सामने मजबूती से रखा। परेड को देखने के लिए देशभर से आए हजारों लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बताया।
वैशाली आनंदा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वह अब तक परेड को केवल टीवी पर ही देखा करती थीं, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से इसे देखने की उनकी लंबे समय से इच्छा थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को करीब से देखना उनके लिए खास अनुभव रहा।
उन्होंने बताया कि वह दूसरी पंक्ति में बैठी थीं और पूरे आयोजन को देखकर उन्हें गर्व महसूस हुआ। उनके अनुसार, भारत एक विशाल और विविधताओं से भरा देश है और इस बार की परेड पहले से भी अधिक शानदार और प्रभावशाली रही।
वैभव ने कहा कि झांकियों को देखकर बेहद अच्छा लगा। अलग-अलग राज्यों की झांकियों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विविधता एक ही मंच पर देखने को मिलती है। उन्होंने फाइटर जेट्स की गर्जना और भारतीय सेना के जवानों के जोश की विशेष रूप से सराहना की और कहा कि भारतीय सैनिकों का उत्साह और अनुशासन पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है।
स्वप्नल ने परेड में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को सराहते हुए कहा कि इस बार झांकियों और मार्च पास्ट में नारी शक्ति का सशक्त प्रदर्शन देखने को मिला, जो गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत इस दृश्य को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। महाराष्ट्र से आईं स्वप्नल ने अपने राज्य की झांकी की भी तारीफ की और बताया कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर आधारित झांकी विशेष रूप से आकर्षक रही।
आदित्य ने कहा कि उन्हें राफेल लड़ाकू विमानों का हवाई प्रदर्शन सबसे अधिक पसंद आया। उन्होंने बताया कि यह उनका पहला मौका था, जब वे गणतंत्र दिवस परेड देखने आए और अलग-अलग राज्यों की झांकियों को एक साथ देखकर उन्हें भारत की विविधता और एकता का सजीव अनुभव हुआ।
वहीं, तृप्ति शुक्ला ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जब सभी झांकियां एक साथ कर्तव्य पथ पर दिखाई देती हैं, तो उस क्षण भारत का जो स्वरूप सामने आता है, वह वास्तव में अद्भुत होता है। उन्होंने भारतीय सेना के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इससे साफ झलकता है कि भारत निरंतर सशक्त बन रहा है और वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान स्थापित कर रहा है।
--आईएएनएस
एएसएच/एबीएम