गुरुग्राम: रेरा ने डिफॉल्टर प्रमोटरों को प्रगति रिपोर्ट दाखिल न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी
गुरुग्राम, 25 फरवरी (आईएएनएस)। गुरुग्राम के रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने डिफॉल्टर प्रमोटरों को कठोर कार्रवाई से बचने के लिए बिना किसी देरी के तिमाही प्रगति रिपोर्ट (क्यूपीआर) और वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट (एएआर) दाखिल करने को कहा है।