पीएम मोदी के मुखर आलोचकों के तेवर पड़ रहे नरम, होते जा रहे हैं उनके प्रशंसक
नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात में सत्ता की कमान संभालने से लेकर केंद्र में प्रधानमंत्री के तौर पर एक दशक पूरा करने तक के सियासी सफर में पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के दांव पेंच से तो दो-चार तो होना ही पड़ा। लेकिन, इसके साथ ही उनको मीडिया के एक वर्ग की तरफ से हमले को भी झेलना पड़ा जो किसी न किसी बहाने उन पर तीखे प्रहार करता रहा। कभी मीडिया के शीर्ष ओहदों पर जमे पत्रकारों और लेखकों ने मोदी सरकार की नीतियों को अनावश्यक आधार बनाकर हमला किया तो कभी उनकी निजी आलोचना करने से भी परहेज नहीं किया।