जब महिलाओं के बिना घर नहीं चल सकता तो देश कैसे चलेगा : पीएम मोदी (लीड-1)
वाराणसी, 21 मई (आईएएनएस)। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में महिलाओं से संवाद किया। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 'नारीशक्ति संवाद' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दस साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक हमारी माताएं, बहनें, महिलाएं केंद्र में आई हैं।