पीएम मोदी के जन्मदिन पर सिंगरौली में रक्तदान शिविर, 75 लोगों ने किया रक्तदान

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सिंगरौली में रक्तदान शिविर, 75 लोगों ने किया रक्तदान

सिंगरौली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश के सिंगरौली के जिला अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर से पहले, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री संपतिया उइके ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए एक स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट प्रदान की गई और उन्हें उनके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। यह स्टॉल 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत लगाया गया था।

इसके बाद मंत्री ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर लोगों का हौसला बढ़ाया और सभी के साथ प्रधानमंत्री नेशनल पार्क उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगातें दी हैं। उन्होंने विशेष रूप से 'प्रधानमंत्री मित्र पार्क योजना' के तहत मध्य प्रदेश के धार जिले को मिली पहली सौगात के लिए प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।"

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें लोगों को विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन है, इसलिए आज 75 लोगों ने रक्तदान किया है। इससे आने वाले समय में दूसरों की जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में सात जगह पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। सबसे पहले इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश से हो रही है। यह योजना पूरे मध्य प्रदेश के लोगों के लिए लाभकारी होगी।

कार्यक्रम में जिले की प्रभारी और पीएचई मंत्री संपतिया उइके और ग्राम पंचायत राज्य विकास मंत्री राधा सिंह सहित कई विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

--आईएएनएस

एसएके/एएस