एलयूसीसी चिट फंड घोटाले को लेकर अनिल बलूनी समेत चार सांसदों ने गृह मंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। एलयूसीसी चिट फंड घोटाले को लेकर उत्तराखंड के सांसदों ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं। इसकी जानकारी पौड़ी से सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी।