'इग्नाेर की गई विरासत पर प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान', पीएम मोदी की रैली में विकसित भारत के बैनर लेकर पहुंचे युवा
नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को देश की राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव को आपने पक्ष में करने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने बुधवार को द्वारका इलाके में एक रैली की। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र और युवा भी शामिल हुए, ये छात्र पीएम मोदी के लक्ष्य विकसित भारत को साकार करने के लिए अपना समर्थन देते हुए नजर आए।