प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ भव्य आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 2 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के विभिन्न हिस्सों में किया गया, जिसे किसानों ने बड़े उत्साह से देखा।