2025 तक भारत की डेटा सेंटर क्षमता हो जाएगी दोगुनी, सॉवरेन क्लाउड इंफ्रा जरूरी : विशेषज्ञ
मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। उद्योग विशेषज्ञों की मानें तो देश में डेटा सेंटर की क्षमता वित्त वर्ष 2022 में 870 मेगावाट से दोगुनी होकर वित्त वर्ष 2025 तक लगभग 1,700-1,800 मेगावाट होने की संभावना है। इस 'मेड इन इंडिया' सॉवरेन क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से राष्ट्रीय सुरक्षा और बेहतर होने के साथ डाटा का प्रसार लोगों तक बेहतर तरीके से हो पाएगा।