राष्ट्रीय शिक्षा नीति से डीयू की नई उड़ान, कुलपति योगेश सिंह ने बताया रिसर्च और देशभक्ति का रोडमैप (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू हो रहे चार साल के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम, विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे, नए कॉलेजों के निर्माण से लेकर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखी। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने डीयू के भविष्य, रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने और देशभक्ति की भावना को पाठ्यक्रम में शामिल करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखी।