अजित पवार : सत्ता की धुरी बनकर उभरे 'दादा', महाराष्ट्र की सियासत में भी बेहद खास नाम
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। हर साल 22 जुलाई की तारीख महाराष्ट्र की राजनीति में एक खास अहमियत रखती है। यह महज एक नेता का जन्मदिन नहीं, बल्कि उस राजनीतिक धारा का प्रतीक है, जिसने दशकों तक सत्ता के गलियारों में प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराई है। यह दिन उस शख्सियत की याद दिलाता है, जिसने अपनी दूरदृष्टि से सत्ता के समीकरणों को कई बार पलट कर रख दिया। राजनीतिक सफर की शुरुआत भले ही किसी आंदोलन से हुई हो, लेकिन आज वह नाम सत्ता के शिखर पर मजबूती से खड़ा है।