अंबिकापुर और बलरामपुर के लाभार्थियों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- योजनाओं ने बदली जिंदगी
अंबिकापुर/बलरामपुर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उनका आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से पक्का मकान बन पाया है और हम उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।