भागलपुर में पीएम मोदी की सभा में उमड़ा जनसैलाब, हर वर्ग में दिखा उत्साह

भागलपुर में पीएम मोदी की सभा में उमड़ा जनसैलाब, हर वर्ग में दिखा उत्साह

भागलपुर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। मैदान में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर वर्ग के लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे। पूरा क्षेत्र 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारों से गूंज उठा। जनता का जोश इतना अधिक था कि लोग पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटआउट लेकर मैदान में पहुंचे।

इस दौरान भागलपुर की बड़ी खंजरपुर निवासी दिव्यांग सुनीता भारती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगों के जीवन को सम्मान और आत्मनिर्भरता की राह पर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे लिए कई योजनाएं शुरू कीं, जिससे हमें सहारा मिला और जीवन में खुशहाली आई है। अब हम उनसे बस रोजगार की उम्मीद रखते हैं ताकि हम भी आत्मनिर्भर बन सकें।

सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से आए मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी जनता के लोकप्रिय नेता हैं, जिन्होंने गांवों और गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाईं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समाज के हर तबके का ध्यान रखा है, चाहे किसान हो, मजदूर या नौजवान। उन्हीं की वजह से आज गांवों में बिजली, सड़क और पानी की सुविधाएं पहले से कहीं बेहतर हैं।

भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मद सन्नी ने कहा कि हम यहां सिर्फ मोदी की मोहब्बत में आए हैं। उन्होंने देश और जनता के लिए जो काम किए हैं, वह सबके सामने हैं। उन्होंने बिना भेदभाव के सबके लिए काम किया है, और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में बिहार में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य ने केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार के विकास की इस रफ्तार को बनाए रखें और एनडीए सरकार को दोबारा मौका दें।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने अररिया में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था, जहां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

--आईएएनएस

पीआईएम/डीकेपी