सीएम रेखा गुप्ता ने किया 'जन सेवा केंद्र' का लोकार्पण, मरीजों को मिलेगी किफायती स्वास्थ्य सेवाएं
नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में “जन सेवा केंद्र” का उद्घाटन कर इसे जनता की सेवा के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज और स्थानीय विधायक शिखा राय भी मौजूद रहीं। इस मौके पर फरीदाबाद के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसएस बंसल ने कहा कि इस पहल से मरीजों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।