दिल्ली समेत कई शहरों में 'सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन' का आयोजन, फिल्मी हस्तियों ने भी लिया हिस्सा
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को 'सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन-2025' का आयोजन किया गया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी हिस्सा लिया और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ वाली मैराथन को हरी झंडी दिखाई। कई फिल्मी हस्तियां भी 'सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन' में शामिल हुईं।