वाराणसी, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। नए साल पर बनारस के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। शहर में रहने वाले लोगों को शारीरिक व्यायाम के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनके घरों के पास ही योग, वॉक और जिम जैसी सुविधाओं से लैस 24 स्मार्ट पार्क तैयार किए जा रहे हैं।
इनमें से 20 पार्क पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि बाकी पर काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही उन्हें भी जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
आज के समय में बढ़ती बीमारियां, तनाव और वजन लोगों के लिए बड़ी चिंता बन चुके हैं। ऐसे में लोग अपनी दिनचर्या को संतुलित रखने और फिट रहने के लिए मॉर्निंग वॉक और योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग चाहते हैं कि उनके घर के आसपास ही हरियाली और साफ माहौल में टहलने और व्यायाम की सुविधा मिले। हालांकि, तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों से पार्क लगभग गायब होते जा रहे हैं।
इस समस्या को देखते हुए पहले वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कुछ पार्कों के शुद्धिकरण का काम किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद शहर के 24 पार्कों को नए सिरे से विकसित करने का फैसला लिया गया। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अपने अन्य प्रोजेक्ट पूरे करने के बाद, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में वाराणसी स्मार्ट सिटी को इन पार्कों की बदहाली दूर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
वाराणसी स्मार्ट सिटी के चीफ जनरल मैनेजर अमरेंद्र तिवारी ने आईएएनएस से बताया कि इन 24 पार्कों को पूरी तरह आधुनिक और उपयोगी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्कों में बच्चों के लिए खेल उपकरण लगाए गए हैं, टहलने के लिए मजबूत और सुंदर पाथवे बनाए गए हैं। इसके साथ ही दीवारों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग की जा रही है, जो पार्कों की सुंदरता को और बढ़ाएगी।
अमरेंद्र तिवारी के अनुसार, लोग इन पार्कों में आकर न सिर्फ टहल सकेंगे, बल्कि योग और हल्की कसरत भी कर सकेंगे। ज्यादातर पार्कों में पाथवे का निर्माण पूरा हो चुका है और पेंटिंग का काम अंतिम चरण में है।
नए साल पर जब ये सभी पार्क पूरी तरह तैयार हो जाएंगे, तो बनारस के लोगों को अपने घर के पास ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का बेहतरीन मौका मिलेगा।
--आईएएनएस
वीकेयू/डीएससी