रामभद्राचार्य के बयान का संतों ने किया समर्थन, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील
अयोध्या, 2 नवंबर (आईएएनएस)। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर रविवार को सीताराम दास महाराज और परमहंस आचार्य ने समर्थन जताया। दोनों संतों ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कुछ कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में देश में हिंदुओं की सुरक्षा संदिग्ध हो सकती है।