भारत में एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल, सीआईएसएफ की कार्यशाला से आए कई अहम बदलाव
नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)। देश में हवाई यात्रा को सुरक्षित, सुगम और यात्री-अनुकूल बनाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक अहम कदम उठाया है। सीआईएसएफ के एयरपोर्ट सेक्टर मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय कार्यशाला में हवाई अड्डा सुरक्षा से जुड़े तमाम प्रमुख हितधारकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में हवाई अड्डों की सुरक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावशाली और तकनीक-सक्षम बनाने पर जोर दिया गया।