प्रधानमंत्री मोदी से मिलना कुछ नया सीखने का अवसर होता है : उदय कोटक
नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। राजनीतिक वर्ग के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन को लेकर बेहद उत्साहित है। देश के मशहूर उद्योगपति उदय कोटक ने कहा है कि पीएम मोदी मिलना हर बार उनके लिए कुछ नया सीखने वाला अवसर होता है।