प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने बदली किसानों की जिंदगी, मिल रही आर्थिक मजबूती
वैशाली,3 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों के जीवन को सरल बना दिया है। यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। बिहार के वैशाली के किसान हरेंद्र सिंह ने बताया कि योजना से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। हरेंद्र सिंह ने इसके लिए पीएम का आभार जताया है।